• 0761-4018963, 4040793
  • Civil Lines, Jabalpur, MP

Affilited to Rani Durgavati University and Approved by NCTE | ISO-9001: 2008 Certified college | Accredited "B" Grade by NAAC

About Institution

Navyug Arts & Commerce College

नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नगर के सिविल लाईन क्षेत्र में " सरस्वती विहार" के निकट विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित है। लगभग तीन एकड़ के विशाल भूखंड पर निर्मित यह महाविद्यालय खेलकूद के मैदान , सुन्दर उद्यान, पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर के क्षेत्र मे धनी है। इस महाविद्यालय का नगर के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है। यह महाविद्यालय लगभग 47 वर्ष पूर्व संस्थापक प्राचार्य प्रो. रमेशचंद्र जी चौबे के अथक प्रयासों से अपने नये रुप में नवयुग शिक्षा समिति के माध्यम से स्थापित किया गया। प्रो. रमेशचंद्र चौबे जी अंतिम समय तक शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे | वर्तमान समय में उनके पुत्र श्री ब्रजेश चंद्र चौबे शिक्षा समिति के अध्यक्ष है | उनके नेतृत्व में यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है | यह महाविद्यालय रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से सम्बद्ध तथा उच्च शिक्षा , म.प्र. शासन भोपाल से मान्यता प्राप्त संस्था है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , नई दिल्‍ली की कंण्डिका 2(F), 12(B) में पंजीयन होने के कारण यह महाविद्यालय केन्द्र सरकार की विभिन्‍न विकास योजनाओं का समुचित लाभ विगत कई वर्षो से प्राप्त कर रहा है।

01 Name of the Institution : Navyug Arts and Commerce College, Jabalpur
02 Managed by : Navyug Shiksha Samiti, Jabalpur
03 Type of the Institution : Aided institute
04 Year of Establishment : 1968
05 Contact Number : 0761-2621124, 4040793
06 Name of Principal : Dr. Sanjay Tiwari
07 Approved by : National Council for Teacher Education ( NCTE) New Delhi
08 Recognized by : Higher Education Bhopal (M.P.)
09 Affilited to : Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur
10 Infrastructural Facilities : College is well-equipped with all infrastructural facilities andother amenities.